आईपीएल के लिए कितने तैयार हैं धोनी ? जानें
1 अप्रैल 2023 से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत होने वाली है. सभी टीमों के लिए सदस्यों का चयन किया जा चुका है. सभी टीमों ने इस महामुकाबले के लिए तैयारी भी शुरु कर दी है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी इस मुकाबले के लिए पसीना बहाते हुए देखा गया. दरअलस, धोनी का बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धोनी ने शुरु की प्रैक्टिस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धोनी नेट में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह ट्रेनिंग सेशन के दौरान खूब पसीना बहाते हुए भी नजर आए। साथ ही उन्होंने अपने शॉट सेलेक्शन पर भी काम किया। धोनी बल्लेबाजी सत्र के दौरान पावर हिटिंग करते हुए भी नजर आए।
सीएसके करेगा प्रैक्टिस के लिए विशेष सत्र का आयोजन
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधन, कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान धोनी के नेतृत्व में फरवरी या मार्च में चेन्नई में सीएसके के खिलाड़ियों के लिए एक विशेष शिविर आयोजित की जा सकती है. इसमें मुकाबले से पहले खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी.
धोनी के लिए हो सकता है आखिरी आईपीएल
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 आईपीएल धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। ऐसे में सीएसके प्रबंधन धोनी के जाने के बाद टीम की कप्तान के रूप में विकल्प की तलाश में है.