×

झारखंड की प्रीति का नाम वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में हुआ शामिल, इस प्रतिभा ने दिलाई पहचान

preeti

झारखंड की प्रीति का नाम वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में हुआ शामिल, इस प्रतिभा ने दिलाई पहचान

झारखंड हुनरमंदों का प्रदेश है. यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अगर आपके हाथ में हुनर है तो आपकी कमजोरी भी आपकी ताकत बन सकती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं साहिबगंज जिले की प्रीति की जिसने अपनी बिमारी को कभी कमजोरी नहीं बनने दिया और अपने हुनर के दम पर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया. प्रीति ने राम नाम लिखकर भगवान राम और सीता की अनोखी पेटिंग बनायी है.

पेंटिंग की खासियत
प्रीति की पेंटिंग में खास बात यह है कि इस पेंटिंग में ब्रश का इस्तेमाल नहीं किया गया है. प्रीति ने भगवान राम और माता सीता की तस्वीर बनाने के लिए बस अलग- अलग रंग के पेन से राम नाम लिखकर यह तस्वीर बनाई है। इस पूरी तस्वीर में 50,181 बार राम का नाम लिखा गया है. इस पेंटिंग को 11 घंटे में तैयार किया गया है.

ट्यूमर से पीड़ित है प्रीति
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति के जन्म से ही उसके बायें हाथ में सूजन है। इस सूजन ने अब ट्यूमर का रूप ले लिया है। लेकिन प्रीति नहीं चाहतीं की लोग उसे दया भरी नजर से देखें, प्रीति सहानुभूति नहीं, अवसर की तलाश में है.

मंत्री स्मृति ईरानी ने भी प्रीति को किया है सम्मानित
आपको बता दें कि, प्रीति बीएचयू में फाइन आर्ट फैकल्टी में अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। प्रीति को अपनी पेंटिंग के लिए सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया है. प्रीति अपने हुनर के लिए पहले भी कई बार सम्मान पा चुकी हैं. यहां तक की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी पहले प्रीति को सम्मानित किया है .

You May Have Missed