×

इस प्रतियोगिता में झारखंड के बच्चों ने लहराया परचम

medal

इस प्रतियोगिता में झारखंड के बच्चों ने लहराया परचम

झारखंड के विद्यार्थियों ने राष्ट्र स्तर पर राज्य को अलग पहलान दिला दी है. हम बात कर रहे हैं बोकारो जिले के डीपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं की जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर के ओलंपियाड प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर झारखंड के साथ-साथ बोकारो जिले का भी मान बढ़ाया है. बता दें कि सीएससी ओलंपियाड में देशभर से विभिन्न स्कूलों के पांच लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

सीएससी ओलंपियाड परीक्षा
बीते नवंबर 2022 में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) ओलंपियाड की परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुई थी. इस परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, हिंदी, विज्ञान एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित 5 मॉक टेस्ट के आधार पर परीक्षार्थियों का चयन किया गया था. आपकों बता दें सीएससी भारत सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत विद्यालय पाठ्यक्रम पर आधारित ओलंपियाड परीक्षा है. इसमें डीपीएस स्कूल बोकारो के कुल 9 बच्चों ने सफलता हासिल की है.

दो बच्चों को मिला रैंक 1
इस प्रतियोगिता में बोकारो डीपीएस के छात्र-छात्राओं को बहुत अच्छे रैंक प्राप्त हुए हैं. कक्षा 3 से 12वीं तक के आयोजित होने वाले इस परीक्षा में डीपीएस बोकारो के कक्षा 3 के अक्षत प्रियदर्शी एवं 10वीं की छात्रा श्रेष्ठा रूपम द्विवेदी ने देश भर में रैंक-1 प्राप्त किया है. वहीं सीएससी ओलंपियाड में 5 विद्यार्थी रैंक-2 और 4 विद्यार्थियों ने रैंक-3 प्राप्त किया है.

छात्रवृत्ति
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को छात्रवृत्ति के माध्यम से उनकी पढ़ाई में मदद करना और साथ ही उनकी प्रतिभा को एक विश्व स्तरीय मंच प्रदान करना है. इसके तहत रैंक-1 प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक वर्ष तक प्रतिमाह 1800 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. वहीं रैंक-2 प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1,200 रुपये तथा रैंक-3 प्राप्त करने वाले बच्चों को 600 रुपये कि छात्रवृत्ति दी जाएगी.

डीपीएस विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने ओलंपियाड में सफल रहे विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किया.

You May Have Missed