16 दिनों से लापता है CRPF जवान, प्रेमिका के साथ फरार होने की आशंका, भगोड़ा घोषित
झारखंड से सीआरपीएफ 197 बटालियन का एक जवान पिछले 16 दिनों से गायब है. लापता जवान का नाम बादल मुर्मू है. बताया जा रहा है कि वह बिना किसी को सूचित किए ही अचानक कहीं चला गया है. आपको बता दें कि, बिना सूचना के लापता होने की वजह से सीआरपीएफ ने उस जवान को भगोड़ा घोषित कर दिया है. सीआरपीएफ के पदाधिकारी और उसके परिजनों ने चाईबासा थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है।
जवान भगोड़ा घोषित
लापता जवान बादल मुर्मू बटालियन में बिना किसी को सूचना दिए वहां से भाग गया.उसके भागने के बाद उसके घर में भी पूछताछ की गई, लेकिन वो घर भी नहीं पहुंचा है. यहां तक की उसे माओवादियों द्वारा कब्जे में लेने को लेकर भी किसी तरह की खबर अब तक नहीं मिली है, इसलिए सीआरपीएफ 197 बटालियन के पदाधिकारी के पूरी पड़ताल करने के बाद सीआरपीएफ ने उस जवान को भगोड़ा घोषित कर दिया है.
प्रेमिका के साथ भागने का है शक
चाईबासा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद, वहां की पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने पड़ताल के दौरान जवान के मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकाले. जिससे पता चला है कि वो एक लड़की से काफी बातें करता था और वो लड़की भी उसी दिन से लापता है। ऐसे में यह संभावना जतायी जा रही है कि वो अपनी प्रेमिका के साथ ही कहीं चला गया है। बता दें कि वो जवान पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है।
चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि- हम लोग अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं। जब तक जवान का कुछ पता नहीं चल जाता तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.