इस दिन रिलीज होंगे मैट्रिक और इंटर के एडमिट कार्ड, जानें अपडेट्स
झारखंड में आगामी मार्च से बोर्ड की परिक्षाएं शुरु होने वाले हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने मैट्रिक और इंटर की परिक्षाओं के डेटशीट आधिकारिक तौर पर पहले ही जारी कर दी है. परिक्षार्थियों के लिए जैक से नई अपडेट सामने आई है. जैक के व्दारा बोर्ड परिक्षाओं को लेकर एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है.
इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैक के व्दारा मैट्रिक के एडमिट कार्ड 28 जनवरी, 2023 को जारी किए जाएंगे. वहीं इंटर के एडमिट कार्ड 30 जनवरी 2023 को जारी किए जाएंगे। राज्य के सभी स्कूल झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।बता दें कि परिक्षार्थियों को एडमिट कार्ड अपने स्कूलों के माध्यम से प्राप्त होंगे.
14 मार्च से शुरु होंगी परिक्षाएं
जैक व्दारा जारी डेटशीट के अनुसार, राज्य में 14 मार्च 2023 से मैट्रिक और इंटर की परिक्षाएं शुरु होंगी. बताते चलें कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी, 2023 से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी।