बूढ़ा पहाड़ पर हम पांच सौ करोड़ लगाने को तैयार :हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ का दौरा करने लातेहार जिला पहुंचे.दरअसल मुख्यमंत्री बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर वहां पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीण लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया और कहा कि- यह पंचायत पूरे राज्य का नंबर वन पंचायत बनेगा.
500 करोड़ लगाने को तैयार
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बूढ़ा पहाड़ के विकास के लिए राज्य सरकार एक सौ नहीं, बल्कि पांच सौ करोड़ रुपए लगाने को तैयार है, सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. सीएम सोरेन ने बताया कि पहले लोग बूढ़ा पहाड़ के नाम पर खूब डराते थे, लेकिन अब उस तरह की बात नहीं है. आपको बता दें कि, हेमंत सोरेन पहले मुख्यमंत्री हैं जो इतने बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ इस घनघोर जंगल के बीच बसा बूढ़ा पहाड़ तक पहुंचे.
मुख्यमंत्री सोरेन बूढ़ा पहाड़ पहुंचकर ग्रमीणों से मिले और सभी अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के साथ ही जमीन पर बैठकर भोजन का आनंद लिया. वहां पुहंचकर सीएम सोरेन ने ग्रामीणों के बीच कई परिसंपत्तियों का वितरण किया. जिसमें सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के बीच ऋण का वितरण, किसानों के बीच सिंचाई के कई सामग्री का वितरण, और मनरेगा के कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया.