झारखंड को जल्द मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों को हेल्थ सेक्टर में नई सुविधा देने की घोषणा की है. अब झारखंड में जल्द ही एयर एंबुलेंस की सर्विस शुरु की जाएगी. शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिमखाना क्लब में फर्स्ट नेफ्रो क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के लिए पहुंचे वहां उन्होंने अपने संबोधन में उक्त बातों का जिक्र किया.
राज्य में मेडिकल कॉलेज के साथ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्य में 1 सप्ताह के अंदर एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू हो जाएगी और अच्छी बात यह हा कि राज्य के मरीजों को यह सुविधा सरकारी दाम पर उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी बताया कि अजीम प्रेमजी स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य की मदद को तैयार हैं. वह राज्य सरकार के साथ काम करेंगे, इसके लिए उन्हें 300 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है. जहां वह मेडिकल कॉलेज के साथ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेंगे.
झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है :मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कहा कि- राज्य हेल्थ सेक्टर में धीरे-धीरे विकास कर रहा है, अभी इस क्षेत्र में बहुत कुछ करना बाकी ही है. सीएम सोरेन ने बताया कि जिला अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. झारखंड की आबोहवा अच्छी है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की अच्छी संभावना है.