बंगाल से आकर टी 20 मैच के दिन की थी मोबाइल की चो’री, बंगाल से पकड़कर ले आयी रांची पुलिस
27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरिज का पहला मैच खेला गया. इस दौरान टिकट खरीदने से लेकर मैच देखने तक स्टेडियम की अंदर से बाहर दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी. न केवल झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्य के लोग भी मैच देखने रांची पहुंचे. इस भीड़ का कुछ लोगों ने गलत फायदा भी उठाया. भीड़ में चो’रों का गिरोह भी एक्टिव था. मैच के दौरान चोरी की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिसकर्मी सहित कई लोगों के मोबाइल फोन चो’री
इस चो’रों के गिरोह ने दर्शकों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के भी मोबाइल फोन चोरी कर लिए. इस मामले को लेकर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. रांची एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए हटिया डीएसपी को इस गिरोह को पकड़ने के लिए टीम गठन करने का आदेश दिया.
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
मामले पर कार्रवाई को लेकर गठित टीम ने बंगाल के पुरुलिया जिला से दो मोबाइल चो’रों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम भगीरथ सिंह और बिजय सिंह बताया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के चार मोबाइल भी बरामद किये हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.