झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब एक यात्री के सामान से कारतूस मिला. इसकी खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. वहीं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF ) की टीम ने रूटीन जांच के दौरान उत्पल कुमार नामक यात्री के बैग से यह कारतूस बरामद किया है. उत्पल असम का रहने वाला है और वह इंडिगो की फ्लाइट से रांची से नई दिल्ली जा रहा था. सीआईएसएफ ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया.
पकड़े गए यात्री की हुई पहचान
उत्पल कुमार असम का रहने वाला है. वह रविवार दोपहर करीब 2 बजे वह चेक-इन काउंटर पर पहुंचा था. फ्लाइट संख्या 6E-2345 से दिल्ली जाने वाले उत्पल के सामान की स्कैनिंग हो रही थी. इसी दौरान सीआईएसएफ के जवान ने स्कैनर में संदिग्ध वस्तु देखी. जहां तलाशी में युवक के हैंड बैग से एक कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक ने कोई वैध लाइसेंस भी नहीं दिखाया.
पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी
एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने उत्पल को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. जहां पूछताछ में उत्पल ने कारतूस के बारे में सफाई दी, लेकिन सही जानकारी पुलिस को नहीं दे सका. वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्पल से गहन पूछताछ की जा रही है. क्या ये कारतूस अवैध हथियार से जुड़े हैं या व्यक्तिगत कारण से लिए गए थे, ये जांच का विषय है. पुलिस ने आरोपी उत्पल का बैग सील कर दिया है. वहीं रांची एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.