Site icon Jharkhand LIVE

CJI गवई पर जूता उछालने की कोशिश, बार काउंसिल ने वकील के खिलाफ लिया एक्शन

सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायधीष बीआर गवई पर जूता उछालने वाले वकील राकेश किशोर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सस्पेंड कर दिया है। सोमवार सुबह सीजेआई गवई की पीठ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रही थी, तभी वकील राकेश किशोर ने उनपर जूता उछालने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वकील किशोर सीजेआई के पास पहुंचते ही जूता उतारकर फेंकने की कोशिश में था. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत दखल देते हुए उसे रोक लिया।

नारे लगाते हुए जा रहा था वकील राकेश किशोर

राकेश किशोर को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट से बाहर कर दिया। सीजेआई बीआर गवई पूरी तरह सुरक्षित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सुरक्षाकर्मी राकेश किशोर को ले जा रहे थे, तब वह नारे लगा रहा था और बोल रहा था- “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।”

सीजेआई की टिप्पणी से नाराज था राकेश किशोर

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वकील राकेश किशोर पिछले दिनों एक मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई गवई की एक टिप्पणी से आहत था और इसी क्रम में उसने ये कदम उठाया। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि राकेश किशोर ने कहा कि वो खजुराहो मंदिर प्रांगण में भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करने से जुड़े मामले को लेकर की गई सीजेआई की टिप्पणी से नाराज था।

रजिस्ट्रार ने नहीं लगाया चार्ज, पुलिस ने जाने दिया

जानकारी के मुताबिक राकेश किशोर की उम्र 71 साल है और सीजेआई पर हमले के आरोप में पकड़े जाने के बाद चंद घंटों में ही दिल्ली पुलिस ने उसे छोड़ दिया। सूप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से वकील राकेश किशोर पर किसी तरह के चार्ज न लगाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने ऐसा किया है।

ये भी पढ़ें: बिहार में 6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

Exit mobile version