इरफान ने बागेश्वर बाबा को दी चुनौती, उधर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंच गए बीजेपी MLA रणधीर सिंह
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार के बाद अब झारखंड में भी सियासत तेज हो गई है, बिहार के पटना के नौबतपुर में इनदिनों बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लग रहा है, जिसमें उनसे मुलाकात करने लाखों लोग रोजाना पहुंच रहे हैं।
सारठ से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री रणधीर सिंह से भी बाबा से मुलाकात करने पहुंचे हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। तस्वीर में दिख रहा है की पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने हाथ जोड़कर विधायक रणधीर सिंह नमस्तक हैं।
बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री से उस वक़्त मुलाकात की है जब जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी बाबा को खुली चुनौती दे रहे हैं।
दरअसल विधायक इरफान अंसारी ने बाबा को चैलेंज करते हुए कहा की अगर बाबा सच्चे हैं तो सभी धर्मों का सम्मान करें और मंच से ‘अल्लाह हू अकबर” का नारा लगाएं। जैसे इरफान अंसारी हर मंच से “जय बजरंग बली का नारा लगाता है”, वैसे ही ही बाबा अपने मंच पर “अल्लाह हू अकबर” या फिर या “अली” का नारा लगाकर दिखाएं।
कहां से आया नया बाबा- इरफान
इरफान अंसारी को तो बाबा शब्द से भी दिक्कत है. उन्होंने कहा, एक बाबा (सीएम योगी) उत्तर प्रदेश में है, अब ये नया बाबा कहां से आ गया। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आएगा, नए-नए बाबा आएंगे। वो किसी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।