बिना टिकट यात्रा करने वालों से पूर्व मध्य रेलवे ने एक दिन में वसूला 54 लाख रुपये का जुर्माना
अगर आप भी बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ रहे हैं तो हो जाए सावधान. रेलवे अब बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्ती से पेश आ रहा है. पकड़े जाने पर लोगों से जमकर जुर्माना भी वसूला जा रहा है. बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाते हुए केवल समस्तीपुर रेलमंडल में ही एक दिन में रेल यात्रियों से 54 लाख रुपये चालान के माध्यम से वसूले. बता दें कि इस अभियान में 7289 रेल यात्री पकड़े गए है.
152 टिकट चेकिंग स्टाफ हुए अभियान में शामिल
यह अभियान समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर चलाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इन स्टेशनों पर 21 मार्च को सुबह 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक 16 घंटे के मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 152 टिकट चेकिंग स्टाफ को अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में तैनात किया गया था.
बताते चलें कि चेन्नई डिवीजन में भी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. रेलवे के अनुसार इस चेकिंग अभियान में रोजलिन अरोकिया मैरी ने अपनी ड्यूटी करते हुए 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है.