25 अप्रैल से भी नहीं शुरु हो सकी रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
झारखंड- बिहार के रेल यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन के लिए अभी और इंतेजार करना होगा. दरअसल यह ट्रेन 25 अप्रैल यानी आज से शुरु होने वाली थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह आज भी शुरु नहीं हो सकी. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब यह ट्रेन मई के अंतिम सप्ताह तक शुरु हो सकती है. हालांकि, इसके परिचालन के लिए तिथि को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर क्या है अपडेट्स
बताते चलें कि पटना से रांची चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को दो अलग-अलग समय सारिणी का प्रस्ताव भेजा है. जानकारी के मुताबिक, रेलवे की ओर से भेजी गई पहली समय सारिणी में पटना से ट्रेन सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:20 बजे हटिया पहुंच जाएगी. वहीं, हटिया से ट्रेन दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और रात 8:25 बजे पटना पहुंचेगी. दूसरी समय सारिणी के मुताबिक हटिया से यह ट्रेन सुबह 7:55 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:20 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से ट्रेन दोपहर 3:25 रवाना होगी और रात 9:50 बजे हटिया पहुंच जाएगी.
रेलवे ने प्रस्ताव में कहा है कि पटना-गया रेल खंड पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकता है.लेकिन फिलहाल दोनों राज्यों के रेल यात्रियों और इंतेजार करना होगा.