रांची क्रिकेट मैच टिकट कालाबाजारी

रांची । धुर्वा थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों – अरविंद सिंह, प्रियांशु राज और सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि गिरोह के सरगना समेत और सात सदस्य अब भी फरार हैं। टिकट बिक्री के दौरान अनियमितताओं की शिकायतें बढ़ने पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों के अनुसार टिकटों की कालाबाजारी को लेकर काफी समय से सूचनाएँ मिल रही थीं और इन्हीं इनपुट्स के आधार पर टीम ने ट्रैप बिछाया।

कैसे चल रहा था टिकट कालाबाजारी का खेल? पुलिस की जांच में खुलासा

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का सरगना विशाल चिक्की है। उसके इशारे पर जितेन्द्र जायसवाल, अमित टोबो, संतोष कुमार, ऋतिक सिंह, मनीष कुमार और सुमित उर्फ बुच्चा के साथ मिलकर टिकटों की कालाबाजारी की योजना बनाई गई थी।

25 और 26 नवंबर को टिकट बिक्री शुरू होते ही गिरोह ने बड़ी संख्या में रेजा-कुलियों को लंबी कतार में खड़ा कराकर काउंटर से अधिक मात्रा में टिकट खरीद लिए। इसके बाद ये टिकट स्टेडियम के वेस्ट गेट के सामने मैदान में, आम बगान, जेपी मार्केट और आसपास के इलाकों में क्रिकेट प्रेमियों को पांच गुना तक अधिक कीमत पर बेचे जाते थे।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से अलग-अलग मूल्य के कुल 13 टिकट बरामद किए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।