गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव में तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। घटना के समय उसका पति काम पर बाहर गया हुआ था। जब शाम को वह घर लौटा तो पत्नी गायब थी। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि वह नंदकुली चौधरी नामक युवक के साथ भाग गई है।
पीड़ित पति कामेश्वर चौधरी ने थाने में आवेदन देकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से करीब ₹32,500 नकद और कुछ घरेलू सामान भी साथ ले गई है। साथ ही तीन छोटे बच्चों को अकेला छोड़ दिया है।
मेराल थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस टीम फरार महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी है। उन्होंने कहा कि दो से तीन दिनों में दोनों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है, लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर तीन बच्चों की मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।