झारखंड में एसीबी की कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते जेई को रंगे हाथ पकड़ा
झारखंड में एसीबी एक्शन में है. आए दिन एसीबी रिश्वत लेने वाले अधिकारियों पर कड़ी नजर रखे हुए है. इसी कड़ी में जमशेदपुर के बोडाम अंचल कार्यलय में कार्यरत जे.ई सुजीत कुमार राणा को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एसीबी ने गुरुवार दोपहर 12 बजे जेई को उनके चैंबर से रंगे हाथ पकड़ा.
क्या है मामाला
जानकारी के अनुसार सुजीत कुमार राणा के द्वारा माधवपुर पंचायत के तेलीडीह गांव में तलाब के स्नानघाट निर्माण योजना में बिल भुगतान के एवज में अरोपी जेई ने महिला समूह से 40 हजार रिश्वत की मांग की गई थी. ACB के अनुसार तेलीडीह में रहने वाले परेस सोरेन द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया गया था। एसीबी की जांच के बाद सुजीत कुमार राणा के द्वारा रिश्वत की कुल राशि 40 हजार में से रिश्वत की प्रथम किस्त के रूप में 15 हजार रुपए रिश्वत मांगने की बात को सही पाई गई।
बता दें कि कार्रवाई के बाद जेई को गिरफ्तार कर लिया गया है।