गोवा, जयपुर के बाद अब रांची से इस बड़े शहर के लिए भी शुरू हो रही है विमान सेवा, जानें
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से आगामी कुछ दिनों में कई नई विमान सेवाएं शुरु होने वाली हैं. गोवा, जयपुर ,लखनऊ के बाद अब रांची से श्रीनगर के लिए भी फ्लाइट शुरु होने वाली है. यह झारखंड वासियों के लिए बड़ी खबर है. इस विमान के शुरु होने से श्रद्धालु अब मां वैष्णों देवी के दरबार भी कम समय में ही पहुंच सकेंगे.
26 मार्च से लागू होगा समर शेड्यूल
बता दें कि आगामी 26 मार्च से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का समर शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस शेड्यूल में बताया गया है कि कई नये शहरों के लिए भी रांची से विमान सेवा की शुरुआत की जायेगी. समर शेड्यूल के मुताबिक, एयर एशिया के विमान दिल्ली-रांची-दिल्ली-श्रीनगर के बीच उड़ान भरेंगे.
समर शेड्यूल में रांची से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या बढ़कर 41 हो जायेगी जिसमें जयपुर, गोवा, कोचीन, मैंगलोर और विशाखापत्तनम के अलावा श्रीनगर और देवघर शामिल हैं .मालूम हो कि यह शेड्यूल 28 अक्टूबर 2023 तक लागू रहेगा.
अकासा एयरलाइंस का शुरु होगा परिचालन
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल के हस्ताक्षर से जारी शेड्यूल में बताया गया है कि -अकासा एयरलाइंस के विमान बैंगलोर-रांची-हैदराबाद, हैदराबाद-रांची-बैंगलोर और बैंगलोर-रांची-बैंगलोर के लिए उड़ान भरेंगे.