×

38 किमी लंबी देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन की मिली मंजूरी, करोड़ों की लागत से होगा निर्माण

aa

38 किमी लंबी देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन की मिली मंजूरी, करोड़ों की लागत से होगा निर्माण

देवघरवासियों के लिए खुशखबरी है. केंद्र से 38 किमी लंबी देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन को हरी झंडी दिखा दी गई है. बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन रोड का टेंडर फाइनल हो गया है. इस फोरलेन का टेंडर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सूचीबद्ध पंजाब एवं दिल्ली आधारित कंपनी ग्रोवर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है.

जून से शुरु होगा काम

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीआर पांडेय ने कहा कि- देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का टेंडर फाइनल हो गया है. एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कर जून माह से काम चालू करने का लक्ष्य है. दो वर्ष में काम पूरा हो जायेगा. इस मार्ग में घोरमार तालझारी, सहारा व जरमुंडी में बाइपास का निर्माण होगा. बताते चलें कि इस फोरलेन की लागत कुल 999 करोड़ रुपये है. आगामी जून महिने से इसका काम शुरू किया जायेगा.

फोरलेन के निर्माण को लेकर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि -पीएम मोदी के नेतृत्व में देवघर और बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बड़ी योजना अब धरातल पर आ जायेगी.

You May Have Missed