×

सीआरपीएफ ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

crpf

सीआरपीएफ ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

सीआरपीएफ के जवान ना सिर्फ नक्सलियों से लड़कर समाज की गंदगी साफ करते हैं इसके साथ ही समाज को आगे बढ़ाने का काम भी करते हैं. झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सीआरपीएफ के व्दारा आए दिन सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ के जवान सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को मूलभूत सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराते हैं.

crpf

चतरा में आयोजित हुआ प्रोग्राम

आज 9 अप्रैल 2023 को भी चतरा जिला के कानाचट्टी प्रखंड के राजपुर थाना के अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से किस गांव में एक्शन 190 बटालियन सीआरपीएफ के मनोज कुमार कमांडेंट के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर सुजीत कुमार ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का कार्यक्रम आयोजित किया.

cppf

ग्रामीणों को वितरित किया गया सामान

इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ के व्दारा चतरा जिला के गांव के ग्रामीणों को साड़ी, तिरपाल, पानी टंकी सोलर लाइट, स्कूली बच्चों को स्कूली बैग, पेन, पेंसिल इत्यादि पढ़ाई से संबंधित सामग्री एवं फलदार पौधे (आम अमरूद) का वितरण किया गया.

crpf

crpf

अफीम खेती की गई खत्म

सीआरपीएफ के व्दारा अति सुदूरवर्ती गांव, नक्सल से प्रभावित गांवों को अफीम खेती से मुक्त कराया गया. गढ़िया, आम कूदल, पथेर आदि गांव अफीम खेती के लिए जाना जाता था. जो कि सीआरपीएफ 190 बटालियन के द्वारा बार-बार प्रोग्राम एवं जागरूकता अभियान चलाकर इसे खत्म किया जा रहा है. जो कि यहां के जनता के हित में अच्छा कार्य है.

बता दें कि इस शिविर के दौरान गांव के लोगों व्दारा सीआरपीएफ के जयकारे लगाए गये. इस मौके पर 190 बटालियन सीआरपीएफ के जवान सहित राजपुर थाना के पुलिस सहायक शिव प्रसाद साह तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

You May Have Missed