सीआरपीएफ ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन
सीआरपीएफ के जवान ना सिर्फ नक्सलियों से लड़कर समाज की गंदगी साफ करते हैं इसके साथ ही समाज को आगे बढ़ाने का काम भी करते हैं. झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सीआरपीएफ के व्दारा आए दिन सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ के जवान सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को मूलभूत सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराते हैं.
चतरा में आयोजित हुआ प्रोग्राम
आज 9 अप्रैल 2023 को भी चतरा जिला के कानाचट्टी प्रखंड के राजपुर थाना के अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से किस गांव में एक्शन 190 बटालियन सीआरपीएफ के मनोज कुमार कमांडेंट के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर सुजीत कुमार ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का कार्यक्रम आयोजित किया.
ग्रामीणों को वितरित किया गया सामान
इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ के व्दारा चतरा जिला के गांव के ग्रामीणों को साड़ी, तिरपाल, पानी टंकी सोलर लाइट, स्कूली बच्चों को स्कूली बैग, पेन, पेंसिल इत्यादि पढ़ाई से संबंधित सामग्री एवं फलदार पौधे (आम अमरूद) का वितरण किया गया.
अफीम खेती की गई खत्म
सीआरपीएफ के व्दारा अति सुदूरवर्ती गांव, नक्सल से प्रभावित गांवों को अफीम खेती से मुक्त कराया गया. गढ़िया, आम कूदल, पथेर आदि गांव अफीम खेती के लिए जाना जाता था. जो कि सीआरपीएफ 190 बटालियन के द्वारा बार-बार प्रोग्राम एवं जागरूकता अभियान चलाकर इसे खत्म किया जा रहा है. जो कि यहां के जनता के हित में अच्छा कार्य है.
बता दें कि इस शिविर के दौरान गांव के लोगों व्दारा सीआरपीएफ के जयकारे लगाए गये. इस मौके पर 190 बटालियन सीआरपीएफ के जवान सहित राजपुर थाना के पुलिस सहायक शिव प्रसाद साह तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.