झारखंड में एक बार फिर सक्रिय हुआ साइबर गि”रोह, ATM से पैसा निकालने वाले हो जाए सावधान…
झारखंड के लोहरदगा जिले में साइबर अपराध बढ़ रहा है. साइबर ठग नए नए तरीके आजमाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और पैसों की ठगी कर रहे हैं. अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो सावधान रहे, लोहरदगा में एक गिरोह ऐसे लोगों को ही अपना शिकार बना रहे हैं. दरअसल, शहर के कई एटीएम में इस तरह की घटना होने की बात कही जा रही है।पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसे की जा रही है ठगी
जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों द्वारा एटीएम काउंटर के कैश निकलने वाले बॉक्स में कार्डबोर्ड के टुकड़े को टेप की मदद से चिपका दिया जा रहा है। जिसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति अपने खाते से पैसे की निकासी करता है, वैसे ही पैसा एटीएम काउंटर में फंस जा रहा है। इसके बाद वह व्यक्ति परेशान होकर जब वहां से चला जाता है तो गिरोह के सदस्य काउंटर में पहुंचकर कार्डबोर्ड के उस टुकड़े को और टेप को हटा देते हैं। जिसके बाद खुद-ब-खुद काउंटर से कैश बाहर आ जाता है। इस तरह से कई एटीएम काउंटर में किया गया है।
इस मामले को लेकर लोहरदगा सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव का कहना है कि- इस मामले में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है लेकिन पुलिस में अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है।उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत किया जाता है तो पुलिस आगे की कार्रवाई को और भी तेजी के साथ पूरा करेगी।