spot_img
Wednesday, May 1, 2024
Homeखेलअगर धोनी हुए बाहर तो कौन संभालेगा सीएसके की कमान ?

अगर धोनी हुए बाहर तो कौन संभालेगा सीएसके की कमान ?

-

देश भर में आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है. आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देखने के लिए उनके समर्थक काफी ललायित रहते हैं. लेकिन इस सीजन सीएसके की टीम में चोटिल हो रहे खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. और अब इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हो गए हैं. राजस्थान के साथ खेले गए मैच के बाद उन्हें लड़खड़ाकर कर चलते हुए देखा गया. इससे उनके फैंस काफी निराश हैं. अब बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर धोनी अगले मैच तक फिट नहीं हो पाए तो सीएसके की कमान कौन संभालेगा?

धोनी भी चोटिल हैं

CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग चेपॉक में राजस्थान के ख‍िलाफ हार के बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. उन्होंने कहा- हमारी टीम में कई प्लेयर्स चोटिल हैं, लेकिन ऐसा केवल हमारे साथ नहीं है. कई टीम इस समस्या से जूझ रही हैं. फ्लेमिंग ने कहा धोनी भी चोटिल हैं. फ्लेमिंग ने इस दौरान CSK के चोटिल ख‍िलाड़‍ियों का स्टेट्स बताया. लेकिन वो धोनी की फिटनेस, आगे के मैच में उनके खेलने की संभावनाओं पर वह कुछ नहीं बोलें.

इन्हें मिल सकती है कप्तानी!

आज कर की रिपोर्ट के अनुसार अगर धोनी फिट नहीं होते हैं तो किसी और प्लेयर को अगले मैच की कप्तानी दी जा सकती है. लेकिन वो कौन होगा इस पर सिर्फ एक अनुमान लगाया जा सकता है. सीएसके के खिलाड़ी मोईन अली के एक बयान में उन्होंने बेन स्टोक्स और ऋतुराज गायकवाड़ को धोनी के बाद CSK की कप्तानी का दावेदार बताया था. लेकिन बता दें कि बेन स्टोक्स भी फिलहाल चोटिल हैं. ऋतुराज गायकवाड़ भी CSK के लिए एक विक्लप हो सकते हैं. ऋतुराज ने IPL 2021 में सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे और बता दें कि गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं. वैसे, मोईन अली खुद भी कप्तानी के लिए सीएसके की पसंद हो सकते हैं. मोईन अली पिछले साल पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड टीम की कमान संभाल चुके हैं उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर 7 मैचों की टी-20 सीरीज में 4-3 से करारी शिकस्त दी थी.

बताते चलें कि सीएसके का अगला मैच RCB से 17 अप्रैल को है. इसलिए एक्सपर्ट्स का मानना है कि धोनी को इस मैच से पहले आराम का मौका मिला है. अगर धोनी फिट हो जाते हैं तो सीएसके को नए कप्तान की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts