मुख्यमंत्री हेमंत से मिलने रांची आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चलाने के प्रयास में लगे हुए है। इसी को लेकर वह इस तपती गर्मी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने से भी मुलाकात करेंगे।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और सीताराम येचुरी से भी समर्थन मांगा था। अब, उन्हें सीएम केजरीवाल एमके स्टालिन और हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करनी है।
इसी को लेकर वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर समर्थन का आग्रह करेंगे। हेमंत सोरेन राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वे लगातार भाजपा और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर रहे हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल तमाम दलों का दरवाजा खटखटा रहे हैं, जो भाजपा के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हो सके। वे कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं से मिलकर इस मुद्दे पर समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में वे दो जून यानि शुक्रवार को रांची आएंगे और मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे।