धनबाद में एयरपोर्ट बनने की संभावना प्रबल, पीएमओ को लिखा गया पत्र
झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में एयरपोर्ट बनने की संभावना प्रबल होती नजर आ रही है. बता दें कि निवर्तमान पार्षद निर्मल मुखर्जी ने धनबाद में एयरपोर्ट बनाने को लेकर पीएमओ को पत्र भी लिखा था। 18 अप्रैल को एएआइ के जीएम आपरेशंस विक्रम सिंह ने इस पत्र का जवाब दिया है.
विक्रम सिंह ने जवाब में कहा-
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार विक्रम सिंह ने पत्र का जवाब देते हुए धनबाद में एयरपोर्ट की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यदि कोई एयरलाइन उड़ान-5.0 योजना के अंतर्गत धनबाद को जोड़ने वाले मार्गों के लिए आवेदन करती है, तो इस मामले में क्षेत्रीय संपर्क योजना प्रावधानों (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम प्रोविजन) के अनुसार एयरपोर्ट बनाने पर विचार किया जाएगा। यह भी कहा कि झारखंड में धनबाद हवाई पट्टी उड़ान योजना में अनसर्व्ड यानी असेवित हवाई अड्डों की सूची में शामिल है।
बता दें अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो भारत सरकार के उड़ान-5.0 के पांचवें चरण में धनबाद में एयरपोर्ट का खाका तैयार हो जाएगा। इसके लिए बस जरूरत एक एयरलाइन बिडर की है, जो धनबाद को विभिन्न शहरों से जोड़ने के लिए एयर रूट की बोली लगा सके। एयरलाइन बिडर मिलने पर धनबाद में भी एयरपोर्ट बनेगा।