spot_img
Wednesday, May 1, 2024
Homeझारखंडईद के बाजार को लेकर राजधानी में वाहनों का रुट डायवर्ट ,जानें...

ईद के बाजार को लेकर राजधानी में वाहनों का रुट डायवर्ट ,जानें किस रास्ते से चल रहे हैं वाहन

-

राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में ईद का बाजार लग चुका है. रांची की बाजारों में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.अगर आप भी शहर में मार्केटिंग के लिए या फिर अपने किसी अन्य काम के लिए निकल रहे हैं तो डिटेल्स जरुर देख लें. ट्रैफिक पुलिस ने मेन रोड में वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है. इसके साथ ही शहर में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है. शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए जा रहे हैं.

इस रुट से चलेंगी गाड़ियां

इसे देखते हुए सिटी बस, चारपहिया व तीनपहिया वाहनों को सर्जना चौक से मिशन चौक, कर्बला चौक, बहू बाजार, मुंडा चौक होते हुए सुजाता चौक की ओर भेजा जायेगा. जबकि, सुजाता चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक छोटे वाहन पहले की तरह आ सकेंगे. वहीं, डोरंडा की ओर से सिटी बस सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहू बाजार, कर्बला चौक व मिशन चौक होते हुए सर्जना चौक आयेगी.

ईद के बाजार को देखते हुए सिटी एसपी शुभांशु जैन, ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक व डेली मार्केट थाना प्रभारी ने गुरुगुवार को आमलोगों के साथ बैठक की. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक ईद मनाने की अपील की गयी. वहीं, 34 जवान व चार दारोगा को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts