टाटानगर से होकर चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, आरक्षण केंद्र पर 240 टिकट रद्द, 1.90 लाख रुपए वापस किए
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर डिवीजन में चौथे लाइन में एनई वर्क होने के कारण टाटानगर से होकर चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें शुक्रवार से 16 नवंबर तक के लिए रद्द कर दी गई है। इसमें शुक्रवार से ही टाटा इतवारी व टाटा बिलासपुर को रद्द किया गया है। इसके अलावा 11 से 16 नवंबर तक हावड़ा मुंबई गीतांजलि मेल व हावड़ा मेल के अप व डाउन लाइन की ट्रेन रायपुर, लखोली, टिटलागढ़, संबलपुर से झारसुगुड़ा रूट से चलेंगी।
इस दौरान 16 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है तथा कई का रूट डायवर्ट किया गया है। इसके कारण शुक्रवार सुबह से ही आरक्षण केन्द्र में टिकट कैंसिल कराने को लेकर यात्रियों की भीड़ लगी रही। यात्रियों ने बताया कि अचानक ट्रेन कैंसिल होने से पूर्व नियोजित कार्यक्रम में भाग नहीं ले पा रहे है। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को लगभग 240 टिकट कैंसिल रद्द कराए गये है। इसके एवज में 1.90 लाख रुपए का भुगतान रेलवे ने यात्रियों को वापस किया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- टाटा इतवारी एक्सप्रेस -11 से 16 नवंबर
- टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस – 11 से 16 नवंबर
- कामाख्या-एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस – 12 नवंबर
- -एलटीटी-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस – 15 नवंबर
- हावड़ा-सीएसटीएम एक्सप्रेस – 11 नवंबर
- सीएसटीएम हावड़ा एक्सप्रेस – 13 नवंबर
- हुजूर साहेब नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 14 नवंबर
- बिलासपुर पटना एक्सप्रेस – 11 नवंबर
- पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस – 13 नवंबर
ये ट्रेनें डायवर्ट होकर चलेंगी
मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 11-15 नवंबर
12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 12-16 नवंबर 12809/12810 मुंबई-हावड़ा मेल 11-15 नवंबर