झारखंड में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, 15 जिलों में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार
झारखंड में अप्रैल महिने के शुरुआत से ही गर्मी अपना कहर बरपा रही है. मौसम विभाग राज्य में गर्मी को लेकर लगातार लोगों को सचेत कर रहा है. झारखंड के कई जिलों में हीट वेव और लू चल रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान चाइबासा का अधिकतम तामपान 40.4 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा. वहीं, राज्य के अन्य 15 जिलों में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है.
कैसा रहा जिलों में मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को देवघर, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़, कोडरमा, लातेहार, सिमडेगा में पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, पलामू, चतरा, गढ़वा, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा.
मौसम वैज्ञानिक ने लोगों को दी सलाह
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम में गर्मी काफी बढ़ रही है इसलिए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लोग कोशिश करें कि वो धूप में ना निकलें. इससे चक्कर आने और नाक से खून गिरने की समस्या हो सकती है. हीटवेव चलने की आशंका है इसलिए लू लग सकता है. लोग घर में रहें व गर्मी को देखते हुए खान-पान अपनाएं