यहां कुत्ते से कराई जाती है बच्चों की शादी ! कारण जान आप हो जाएंगे हैरान
ओडिशा के बालासोर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आयी है. यहां के लोग आज के युग में भी अंधविश्वास को मानते हैं. बालासोर से दो बच्चों का आवारा कुत्तों से शादी कराए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां ‘बुरी आत्माओं से बचने’ के लिए दो नाबालिग बच्चों का आवारा कुत्तों से विवाह करा दिया गया.
इन बच्चों का हुआ विवाह
एबीपी न्यूज के अनुसार तपन सिंग पुत्र दारी सिंग जिसकी उम्र सिर्फ 11 साल है उसकी शादी मादा कुत्ते से करा दी गई. वहीं 7 साल की लक्ष्मी का विवाह नर कुत्ते से करा दिया गया. यहां कि मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चे बुरी आत्माओं से बचे रहते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा के ‘हो’ आदिवासी समुदाय के लोगों का मानना है कि बच्चों के ऊपरी जबड़े में पहला दांत निकलना अशुभ होता है. इसी समस्या को हल करने के लिए आदिवासी समुदाय के लोग अपने बच्चों की शादी कुत्ते से करा देते हैं.