spot_img
Thursday, May 2, 2024
Homeबिहारइस रुट से भी होकर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, जानें डिटेल्स ,...

इस रुट से भी होकर चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, जानें डिटेल्स , जल्द बुक करें अपनी टिकट

-

गर्मी की छुट्टियां शुरु होने वाली है. गर्मी की छुट्टियों में लोगों का आना जाना लगा रहता है. इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होती है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

इस रुट से होकर चलेगी ट्रेन

पाटलिपुत्र और पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर और बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन मई के महीने में शुरू होने वाली है. बता दें कि, यशवंतपुर जंक्शन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है.

-गाड़ी संख्या 05271/05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने वाला है. यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 05.05.2023 से 26.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी. साथ ही यशवंतपुर से 08.05.2023 से 29.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलेगी.

-गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए रविवार को 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

-गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर से सोमवार को 07.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र एवं 10.25 बजे हाजीपुर रूकते हुए 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 3एसी का 01, स्लीपर के 13 और साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

बरौनी से भी एक जोड़ी ट्रेन

-गाड़ी संख्या 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. यह स्पेशल ट्रेन बरौनी से 06.05.2023 से 27.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को और यशवंतपुर से 09.05.2023 से 30.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.

-गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन बरौनी से शनिवार को 14.30 बजे खुलकर 15.40 बजे मोकामा, 16.15 बजे बख्तियारपुर, 17.40 बजे पटना, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए सोमवार को 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

-गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी समर स्पेशल यशवंतपुर से मंगलवार को 07.30 बजे खुलकर गुरुवार को 06.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.35 बजे पटना, 10.20 बजे बख्तियारपुर एवं 11.05 बजे मोकामा रूकते हुए 12.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय और तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts