×

भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास

III

भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास

रविवार को द.अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम शहर में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया. दरअसल भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. रविवार को इंग्लैंड और भारत के बीच अंडर-19 टी-20 महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. बता दें कि इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेटों से हराकर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया हो.

इंग्लैंड की टीम 68 रनों में सिमटी
इंग्लैंड की टीम ने भारत को विश्व कप अपने नाम करने के लिए केवल 69 रनों का लक्ष्य दिया. तीता साधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा के दो-दो विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया के लिए फाइनल में सौम्या और त्रिशा ने विजयी पारियां खेलीं. भारत ने 3 विकेट खोकर 69 रन बनाए और इतिहास रच दिया.

भारत की इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल है. इन खिलाडिंयों ने पूरे देश को गौरावांवित किया है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई दी और एएनआई न्यूज के मुताबिक जय शाह ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए पुरस्कार स्वरुप देने की घोषणा भी की है. साथ ही मेंस क्रिकेट टीम सहित कई बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ियों को बधाई दी है.

You May Have Missed