मजदूर के बेटे ने ड्रीम 11 में जीते 1 करोड़ रुपये
जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तभी से लोग ऑनलाइन गेमिंग एप्स पर पैसा लगाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आज के समय में ऑनलाइन गेमिंग एप्स पैसा कमाने का नया जरिया बनता जा रहा है. बता दें कि बिहार के एक मजदूर के बेटे ने गेमिंग एप ड्रीम 11 से 1 करोड़ रु की राशि जीती है. 1 करोड़ जीतने का यह मामला नया नहीं है कुछ दिन पहले बिहार के ही ऑटो ड्राइवर ने भी इसी प्लेटफार्म से 1 करोड़ रु. जीता था.
राजू ने जीता 1 करोड़
एक करोड़ जीतने वाले इस शख्स का नाम राजू सहनी है. राजू बिहार के मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड का रहने वाला है. बता दें कि राजू के पित कुशेश्वर सहनी मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं. राजू अपना किस्मत आजमाने के लिए हमेशा ड्रीम 11 में गेम पर पैसा लगाया करता था. इस बार भी उसने मैच में पैसा लगाया और इस बार उसकी किस्मत ने उसका साथ दिया और वह रातेंरात करोड़पति बन गया.
जब राजू के घरवालों को भी इस बात की जानकारी हुई तो सभी खुशी से फूले नहीं समाए. जीत के बाद उसके भाइयों ने करोड़पति बनने पर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. साथ ही उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. राजू सहनी ने बताया कि जीते हुए 1 करोड़ में से टैक्स की राशि काटकर बचे हुए 70 लाख रुपए उसके खाते में आ गए हैं.