spot_img
Saturday, April 27, 2024
Homeदेशइस रुट से चलने वाली ट्रेनें हुईं रद्द ,कई ट्रेनों के मार्ग...

इस रुट से चलने वाली ट्रेनें हुईं रद्द ,कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले,जानें डिटेल्स

-

आए दिन ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते पांच दिनों तक कुड़मी आंदोलन के कारण लगभग 500 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. अब वहीं रेल लाइन दोहरीकरण के कारण भी कई ट्रेनों के रद्द किया गया है. इसमें टाटानगर-दानापुर और टाटा- किरीबुरु ट्रेनें शामिल हैं. इसी तरह टाटा-थावे ट्रेन को भी रद्द किया गया है. रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव वहीं, धनबाद रेल मंडल के रेणुकूट, झारोखास और मयूरपुर रोड स्टेशन पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग को लेकर एनआई कार्य किया जाना है. इसे लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

-ट्रेन संख्या (13350) पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 12 एवं 13 अप्रैल को
-ट्रेन संख्या (13349) सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 13 एवं 14 अप्रैल को रद्द की गयी है.
-ट्रेन संख्या (13351) धनबाद – अल्लपुजा (एलेप्पी) एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 12 एवं 13 अप्रैल को रद्द रहेगी,
-ट्रेन संख्या (17008) दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन (वाया राांची) 11 अप्रैल को रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या (22824) नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मुरी) 11 अप्रैल को रद्द रहेगी.
-अल्लपुझा एक्सप्रेस लिंक रैक की अनुपलब्धता के कारण रांची होकर गुजरनेवाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.

इन ट्रेनों के बदला मार्ग-

-13 अप्रैल को ट्रेन संख्या (11448) हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्गगढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ के रास्तेजाएगी .
-13 अप्रैल को ट्रेन संख्या (11447) जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्तेजायेगी.
-13 को ट्रेन संख्या (19607) कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्गगढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवारा के रास्तेजाएगी
-13 को ही ट्रेन संख्या (18309) संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शनचुनार के रास्तेजाएगी
-13 अप्रैल को ट्रेन संख्या (12873) हटिया-आनंद विहार टर्मिनस झारखंड एक्सप्रेस गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-चुनार के रास्तेजायेगी
-12 अप्रैल को ट्रेन संख्या (19413) अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुरवारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्तेजायेगी
-12 अप्रैल को ही ट्रेन संख्या (18102) जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्गचुनार-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts