रांची में लें अब नाइट मार्केट का मजा, आधी रात तक यहां करें शॉपिंग और आउटिंग
राजधानी रांची के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब आधी रात में भी रांची जगमगाता रहेगा. रांची में अब लोग अब रात में भी शॉपिंग कर सकेंगे और खाने पीने की चीजों का आनंद ले सकेंगे .दरअसल, रांची में अब नाइट मार्केट लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत दुकानदार शाम 6 बजे से रात के 11.30 बजे तक दुकान लगा सकते हैं. बता दें यह नाइट मार्केट रांची के मोरहाबादी में लगा. जाएगा.
15 अप्रैल को होगा उद्घाटन
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने News18 Local से इस बारे में बातचीत की और बताया कि- दुकानदार बढ़-चढ़कर रजिस्ट्रेशन कराने सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 15 अप्रैल को इसका उद्घाटन हो जाएगा. नाइट बाजार लगने से शहर में भी एक रौनक सी रहेगी. मोराबादी क्षेत्र में देर रात तक लोग घूमते फिरते हैं. ऐसे में यदि वहां पर नाइट मार्केट की शुरुआत की जाए तो लोग बाजार में अच्छी खासी खरीदारी कर पाएंगे. साथ ही, नगर निगम को यहां से अच्छा रेवेन्यू भी मिलेगा.
दुकानदार ऐसे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन
मेयर को अनुसार नाइट मार्केट में दुकान लगाने के लिए इच्छुक दुकानदार को रजिस्ट्रेशन के समय 5000 रुपए नगर निगम अकाउंट में डिपाजिट कराने होंगे. इसके अलावा दुकानदारों को हर महीने 5000 रुपए किराया भी देना होगा.
पुलिस करेगी पेट्रोलिंग
बता दें कि नाइट मार्केट के शुरु हो जाने से दुकानदारों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी ताकि रात में दुकान बंद करके दुकानदार घर जाए तो उन्हें किसी कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
बताते चलें कि इस नाइट मार्केट के खुलने की बात से स्थानीय लोग काफी खुश है. लोगों का कहना है कि इससे शहर का माहौल बदलेगा ,अब रात में भी बाहर निकलने में डर नहीं लगेगा इसके साथ ही लोग इस कदम की सहारना कर रहे हैं लोगों का मानना है कि मार्केट लगने से रोजगार भी मिलेगा.