×

गोड्डा में बने अडाणी पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू, 748 मेगावाट की हो रही पावर सप्लाई

APP

गोड्डा में बने अडाणी पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू, 748 मेगावाट की हो रही पावर सप्लाई

झारखंड के गोड्डा जिले में बने अडानी पावरप्लांट से पड़ोसी देश बांग्लादेश को बिजली भेजी जा रही है. बता दें यह बिजली पूरी आधिकारिक तौर पर भेजी जा रही है. दरअसल कंपनी का बांग्लादेश के साथ 25 साल तक का पावर परचेज एग्रीमेंट है जिसके तहत अदाणी प्लांट से रविवार को बांग्लादेश को आधिकारिक तौर पर बिजली आपूर्ति की शुरुआत कर दी गई।

बांग्लादेश को 748 मेगावाट बिजली भेजी गई

इस मामले को लेकर कंपनी के सीईओ एसबी ख्यालिया ने बताया कि- चार महीने से अधिक समय तक बिजली आपूर्ती का ट्रायल किया गया है। अब बांग्लादेश को 748 मेगावाट बिजली की व्यावसायिक आपूर्ति शुरू कर दी गई है। पहले दिन फुल लोड बिजली की आपूर्ति की गई।

झारखंड को मिलेगी 400 मेगावाट बिजली

बताते चलें कि इस पावर प्लांट के आधिकारिक रूप से शुरु हो जाने के बाद करार के अनुसार, कुल उत्पादित बिजली का 25 प्रतिशत कंपनी को झारखंड सरकार को देना है। यह बिजली कंपनी नेशनल पूल से खरीद कर झारखंड सरकार को मुहैया कराएगी। कंपनी के साथ हुए करार के अनुसार, कंपनी झारखंड को 400 मेगावाट बिजली अनुदानित दर पर मुहैया कराएगी। कंपनी के पीआरओ ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

मालूम हो कि गोड्डा में निर्मित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की क्षमता 1600 मेगावाट है। यहां 800 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित हैं। दूसरी यूनिट भी बहुत जल्द शुरु हो जाएगी. इस पावर प्लांट को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के नए पर्यावरणीय मानदंडों को पूरी तरह से ध्यान में रखकर बनाया गया है.

You May Have Missed