×

इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, जानें क्या होंगी नई सुविधाएं

TRAIN

इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, जानें क्या होंगी नई सुविधाएं

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब ट्रेन यात्रा करना औऱ भी मजेदार होने वाला है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने का फैसला किया है.इन स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. फिलहाल इस योजना का लाभ आसनसोल रेल मंडल के स्टेशनों को मिलने वाला है.

इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प
बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत झारखंड में कुमारधुबी, गिरिडीह, देवघर, मधुपुर, बासुकीनाथ, दुमका, शंकरपुर, जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा.

ये होगी सुविधाएं
इन रेलवे स्टेशनों तक पहुंचने के लिए सड़क व्यवस्था में सुधार किया जाएगा. स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई सुविधाएं प्रदान की जाएगी. साथ ही बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउंज, बैंक्वेट हॉल, लैंडस्केपिंग जैसी योजनाओं में सुधार किया जाएगा. स्टेशन भवनों में सुधार, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, स्टेशनों के दोनों ओर एकीकरण, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार रूफ प्लाजा का भी निर्माण किया जाएगा.अमृत भारत स्टेशन योजना में कियोस्क/स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ के तहत दुकानें खोली जाएंगी.

आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ चटर्जी ने News18 Local को बताया कि- अमृत भारत स्टेशन योजना स्टेशन पर सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर आधार पर स्टेशन के विकास को दर्शाती है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा.

You May Have Missed