रेलवे ने गरीब रथ समेत 2 जोड़ी ट्रेनों को किया रद्द, ये 4 ट्रेनें देर से चलेंगी !
अगर आपने इन ट्रेनों से सफर करने के लिए टिकट बुक कर रखा है तो ये खबर आपके लिए ही है।
दरहसल रेलवे ने जानकारी दी है की 23 मई और 24 मई को गरीब रथ एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें निरस्त कर दी गयी हैं। इसके अलावा चार ट्रेनें देरी से चलेंगी और दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यह सूचना पहले से ही टिकट बुक कर चुके यात्रियों के लिए काफी परेशानी का कारण हो सकती है।
रेलवे की तरफ से बताया गया है की उत्तर रेलवे में पावर और ट्रैफिक ब्लॉक कार्य के लिए ट्रेन संख्या 22532 मऊ आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 मई को निरस्त कर दी गयी हैं। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 22540 आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 मई को भी निरस्त होगी। दूसरी ओर 22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 24 मई को और 22405 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल 23 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 22466 आनंद विहार बाबा बैजनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 मई को निर्धारित समय 4:00 बजे से 3 घंटा देरी से चलेगी, 12368 आनंद विहार टर्मिनल भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 24 मई को निर्धारित समय 3:25 के स्थान पर 2 घंटा 10 मिनट देरी से चलेगी। 20501 अगरतला आनंद विहार टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस 22 मई को अगरतला से 10:00 बजे के स्थान पर 3 घंटा देरी से चलेगी।
उत्तर-मध्य रेलवे अंतर्गत इसे 100 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। 04065 पटना आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 23 मई को निर्धारित समय 22:45 से 5 घंटा देरी से चलेगी, ट्रेन संख्या 12873 हटिया आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 23 मई को उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में 2 घंटा नियंत्रित करके चलाई जाएगी।इसके साथ ही ट्रेन संख्या 15025 आनंद विहार एक्सप्रेस 21 मई को की जाएगी 3:00 बजे के स्थान पर 4:30 बजे रहेगा।