spot_img
Saturday, April 27, 2024
Homeझारखंडडुप्लीकेट छड़ की शिकायत पर गिरिडीह पुलिस ने फैक्ट्री में मारा छापा,...

डुप्लीकेट छड़ की शिकायत पर गिरिडीह पुलिस ने फैक्ट्री में मारा छापा, भारी मात्रा में छड़ बरामद !

-

गिरिडीह पुलिस ने छड़ बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में छड़ को बरामद किया।

दरअसल एचआर सुपर नेक्स्ट टीएमटी सरिया नाम की कंपनी ने पुलिस से शिकायत की थी की उनके नाम से डुप्लीकेट छड़ बनाकर गलत तरीके से बाजार में बेचा जा रहा है।

इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब यह बात एचआर सुपर नेक्स्ट टीएमटी कंपनी के अधिकारियों को बाजार के डीलरों और ग्राहकों से पता चली। मामले की जानकारी मिलते ही एचआर सुपर नेक्स्ट टीएमटी बनाने वाली कंपनी शैलपुत्री आयरन एंड स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश कुमार बर्नवाल ने मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज कराई है और डुप्लीकेसी कर उनके कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर छड़ बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

उसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस छापेमारी के लिए मोहनपुर स्थित फैक्ट्री में पहुंची है जहां एचएम सुपर नेक्स्ट छड़ का निर्माण हो रहा था। पुलिस द्वारा भारी मात्रा में छड़ बरामद किया गया है और अब वे इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं।

कंपनी के निदेशक ने क्या कहा?

शैलपुत्री कंपनी के निदेशक राकेश कुमार बर्नवाल की दी हुई जानकारी के अनुसार, उनकी फैक्ट्री में औद्योगिक क्षेत्र के मोहनपुर में एचआर सुपर नेक्स्ट के नाम से छड़ का निर्माण हो रहा है और इसी नाम के समान नाम रखकर दूसरी फैक्ट्री में उत्पाद बनाया जा रहा है और बाजार में बेचा जा रहा है।

राकेश कुमार बर्नवाल ने बताया कि उन्हें जब इस बात की खबर मिली तो उन्होंने ट्रेड अधिकारियों से संपर्क कर लीगल नोटिस भेजा है, लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल से लगातार उनके कंपनी के ब्रांड का पायरेसी हो रहा है और छड़ का निर्माण हो रहा है और इसे बाजार में बेचा जा रहा है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन और ट्रेड अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

पायरेसी की गई है तो होगी कार्रवाई- एसडीपीओ

इधर, इस मामले को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मोहनपुर में स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की है। जहां भारी मात्रा में छड़ मिला है।फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ट्रेड मार्क से जुड़े अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है। यदि पायरेसी की गई है या अवैध रूप से छड़ का निर्माण किया जा रहा है और उसे बाजार में बेचा जा रहा है, तो फैक्ट्री के संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts