×

15 सालों के बाद घर वापस लौटा युवक, लोगों ने माना इसे चमत्कार, क्यों ? जानें…

AAA

15 सालों के बाद घर वापस लौटा युवक, लोगों ने माना इसे चमत्कार, क्यों ? जानें…

सौजन्य- आज तक

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. खबर जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. बता दें कि यहां 15 साल पहले सांप ने एक बारह साल के लड़के को डस लिया था , जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी . घरवालों ने उसे सरयू नदी में बहा दिया था लेकिन अब 15 सालों बाद वह जिन्दा हो कर घर वापस लौट आया है. पूरे इलाके में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है. स्थानीय लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं.

क्या है पूरी बात

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर ब्लॉक के मुरासो गांव के रहने वाले रामसुमेर यादव के बेटे अंगेश (उम्र 12) को पंद्रह साल पहले सांप ने काट लिया था .जिससे पूरा शरीर नीला पड़ गया था . घरवालों ने काफी झाड़ फूंक कराई लेकिन वह जिंदा नहीं हो सका .यहां तक की सरकारी अस्पताल ले जाने पर भी उसे मृत घोषित कर दिया गया था. इसके बाद घरवालों ने अपनी मान्यता के अनुसार उसके शव को घड़े और केले के तने के सहारे बांधकर सरयू नदी में प्रवाहित कर दिया था.

वॉट्सऐप के जरिए हुई पहचान

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव ने बताया कि रविवार को उनके वॉट्सऐप पर बलिया जिले के बेल्थरा रोड से उनके जानने वाले ने एक तस्वीर भेजी और बताया कि एक युवक द्वारा बताया जा रहा है कि वह उनके गांव का रहने वाला है और कई साल बाद लौटा है, लेकिन गांव का नाम नहीं बता पा रहा है. यह फोटो जब गांव में सबको दिखाई गई और वायरल की गई तो यह पता चला कि यह वही लड़का अंगेश है,है जिसको सांप ने काटा था और जिसे नदी में प्रवाहित कराया गया था .

अंगेश ने सुनाई अपनी आपबीती

गांव लौटने के बाद अंगेश ने अपनी आपबीती पूरे गांव वालों को सुनाई. उसने बताया कि नदी से बह जाने के बाद जब उसे होश आया तब वह एक संपेरे के पास था उसी सपेरे ने उसे ठीक किया और अपने पास रख लिया, लेकिन कुछ साल बाद सपेरे की मृत्यु हो गई. उसके साथ रहने वाले एक व्यक्ति ने अंगेश को हरियाणा में बेच दिया , जहां उसे बहुत प्रताड़ित किया गया. जैसे तैसे वह वहां से निकल भागा और याद करते हुए अपने गांव तक पहुंच गया.

अंगेश के घर सकुशल वापस पहुंचने पर परिवार वाले प्रसन्नता जाहिर कर रहे है. मां कमलावती देवी की खुशी का ठिकाना नहीं है. पिता बाहर नौकरी करते हैं. इसकी जानकारी उन्हें मिली तो वह भी अपने बेटे के जिंदा होने पर बेहद खुश हुए हैं.

You May Have Missed