×

इन दो दिन बदले रुट से चलेगी झारखंड से बंगाल की ट्रेनें , जानें डिटेल्स

TRAIN

इन दो दिन बदले रुट से चलेगी झारखंड से बंगाल की ट्रेनें , जानें डिटेल्स

अगर आप 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को झारखंड से बंगाल की रेलयात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल इन दो दिनों तक झारखंड से बंगाल-यूपी जानेवाली ट्रेन बदले हुए रुट से चलेगी. बता दें कि उत्तर मध्य रेल के फतेहपुर-कानपुर सेक्शन के रूमा-चंदारी रेलखंड के बीच थर्ड लाइन की स्थापना के मद्देनजर एनआई कार्य किया जाना है। नन इंटरलॉकिंग के कारण धनबाद होकर इस रूट पर चलने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।

इस रुट से चलेगी ट्रेनें

-12 अप्रैल को चलनेवाली हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल की बजाय प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), आगरा कैंट, अछनेरा के रास्तेचलाया जाएगा। 12 अप्रैल को वापसी में बीकानेर से खुलनेवाली 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस इसी रास्ते से आएगी।

-12 अप्रैल को हावड़ा-कालका एक्सप्रेस को हावड़ा से दो घंटे की देरी और 12819 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस को भुवनेश्वर से एक घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा।

-इसी तरह 13 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से डेढ़ घंटे के विलंब से खुलेगी।13 अप्रैल को चलने वाली बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस और 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस को टुंडला और चाकेरी के बीच 90-90 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।

You May Have Missed