राज्य में नहीं गलने देंगे बाहरी की दाल-हेमंत सोरेन,मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को धर्मपुर स्थित आवास के पास पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनायी और भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि- भाजपा ने राज्य को बर्बाद करने का काम किया है.साथ ही सीएम ने बाहरियों को भी घेरे में लिया.
झारखंड को सुधारने के लिए सरकार सुबह शाम मंथन कर रही है : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार राज्य के प्रगति के लिए प्रयासरत है.राज्य की गरीबी को दूर करने के लिए सरकार ठोस कार्य योजना बना रही है. सीएम ने कहा कि झारखंड को सुधारने के लिए सुबह शाम सरकार मंथन कर रही है शिक्षा व स्वास्थ्य पर फोकस है, उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड अलग प्रदेश बना वह अभी अधूरा है। उन्होंने यह भी कहा कि- बीते 3 साल में उनकी सरकार राज्य को विकास के पथ पर तेजी से ले जा रही है.
बाहरियों की दाल नहीं गलने देंगे
सीएम ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट को मजबूत करने के लिए 1932 का खतियान लाया गया है लेकिन इसे लागू करने में भी अब कुछ बाहरी लोग अड़चन डाल रहे हैं. सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि झारखंड में अब बाहरियों की दाल नहीं गलने देंगे.
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना
झारखंड के विकास देख विभिन्न एजेंसियों व्दारा लगातार सरकार को परेशान किया जा रहा है। लेकिन यह सरकार इससे घबराने वाली नहीं मजबूती के साथ खड़े होकर भाजपा को हराने का काम करेगी. सीएम ने कहा कि बीते 20- 22 सालों में भाजपा ने राज्य को बर्बाद करने का काम किया है. राज्य में कोयला सोना चांदी अभ्रक मौजूद है फिर भी झारखंड को सबसे पीछे धकेलने का काम किया है।
आदिवासियों की स्थिति पर की बात
मुख्यमेत्री ने राज्य के आदिवासियों की स्थिति देखते हुए चिंता जताई और कहा कि- देश के अधिकतर जिलों में 80 फ़ीसदी आदिवासी,पिछड़े व दलित बंदी मिलेंगे. इनमें से अधिकतर लोगों को झूठे आरोप में फंसा कर सालों से जेल में डाल दिया गया है. न्यायालय में आज भी आदिवासी दलित व पिछड़ी जाति के लोग नहीं के बराबर हैं।