14 साल की नाबालिग किशोरी ने दिया बेटे को जन्म, बच्चे का पिता हुआ फरार
सिमडेगा के केशलपुर डोंगापानी गांव से ऐसी खबर आयी है कि आपके पांव तले जमीं खिसक जाएगी. महज 14 साल की किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है. इस हाल में युवती पैदल चलकर अस्पताल तक गई. युवती काफी कमजोर थी, उसे खून की कमी की भी शिकायत थी. डॉक्टर ने उसे तुरंत भर्ती किया, जहां नॉर्मल डिलीवरी से उसने बेटे को जन्म दिया।
बच्चे का पिता गांव से फरार
जानकारी के मुताबिक जय राम नायक नाम का व्यक्ति, जो उसी गांव का निवासी है ने युवती को डरा धमका कर उसके साथ जबरदस्ती संबंध स्थापित किया था। कुछ समय बाद युवती जब गर्भवती हो गयी तो युवक उसे छोड़कर भाग गया.
गांव में इस मामले को लेकर एक बैठक भी हुई थी. जिसमें ग्रामीणों ने युवक पर शादी का दबाव बनाया था तभी से युवक गांव से फरार है. लेकिन उसके परिजनों का कहना है कि वह दूसरे शहर कमाने गया है।
युवती के घरवालों ने युवती के गर्भवती होने की जानकारी पुलिस में नहीं दी थी। इस मामले में माता -पिता को डर था कि उनकी बदनामी हो जाएगी.
भाई से मिलने गई थी अस्पताल
युवती का भाई कुछ दिनों से बीमार था और वह अस्पताल में भर्ती था। युवती अपने बीमार भाई को देखने अस्पताल गयी थी। युवती जब अस्पताल पहुंची तो अस्पताल में काम करने वाली एक महिला नर्स की नजर युवती पर पड़ी। उसे शक हुआ कि वह गर्भवती है और उसे खून की भी कमी है। उसकी जांच करायी गयी तो खून की कमी की जानकारी मिली। उसे भर्ती कराया गया और खून चढ़ाया जाने लगा। इसी दौरान नाबालिग युवती को प्रसव पीड़ा हुई और नार्मल डिलीवरी से उसने बेटे को जन्म दिया। युवती और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।
किशोरी के मां बनने की जानकारी पुलिस और बाल कल्याण समिति को भी दी गई। जानकारी मिलते ही बाल कल्याण समिति के सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे।