×

झारखंड के इस अनोखे रेस्टोरेंट को प्रशासन ने कराया बंद, जानें आखिर क्या है वजह

oar

झारखंड के इस अनोखे रेस्टोरेंट को प्रशासन ने कराया बंद, जानें आखिर क्या है वजह

झारखंड की राजधानी रांची में एक अनोखा रेस्टोरेंट है, जो हवा में तैरता है . यह रेस्टोरेंट जमीन से 150 फीट ऊपर लोगों को खाना परोसता है. यह देखने में काफी आकर्षक लगता है. लोग इसकी अनूठी बनावट को देखकर इसे एक बार ट्राय करना जरुर चाहते हैं. लेकिन यह जितना आकर्षक दिखता है उतना ही आमजनों के लिए खतरनाक भी हो सकता है. बता दें कि लोगों के सुरक्षा के मद्देनजर रांची प्रशासन ने इस ऑन एयर रेस्टोरेंट के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. साथ ही रेस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर को नोटिस भी जारी किया गया है.

सुरक्षा की दृष्टिकोण से हुई कार्रवाई

यह ऑन एयर रेस्टोरेंट रांची के कांके-ओरमांझी रोड के बोड़ेया स्थित 8th Milestone में संचालित है. बता दें कि इस रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को क्रेन की मदद से लगभग 150 फीट ऊपर उठाकर मंच पर भोजन और पेय पदार्थ परोसा जाता है. सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई वीडियो एवं फोटोग्राफ्स हैं, जिसे देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह नागरिकों के जीवन और सुरक्षा के लिए खतरनाक है. इसे देखते हुए रांची सदर के अनुमंडल दंडाधिकारी ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 सहपठित धारा 142 के तहत इस रेस्टोरेंट के संचालन पर अगले आदेश या मामले के निस्तारण तक प्रतिबंध लगा दिया है.

एसडीएम की ओर से कहा गया है कि- रेस्टोरेंट के संचालन हेतु आवश्यक सुरक्षा मानकों के पालन से संबंधित कोई दस्तावेज अनुमंडल दंडाधिकारी के कार्यालय में संचालकों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है. आवश्यक सुरक्षा क्लियरेंस से संबंधित दस्तावेजों के अभाव में नागरिकों के जीवन और सुरक्षा के लिए खतरे को देखते हुए रेस्टोरेंट के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

रेस्टोरेंट प्रबंधन से मांगे गये दस्तावेज

रांची के एसडीएम ने रेस्टेरेंट के मालिक और प्रबंधक को उपस्थित होकर अनुमंडल दंडाधिकारी सदर रांची के न्यायालय में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. एसडीएम ने रेस्टोरेंट संचालक से सुरक्षा मानदंडों से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं.

You May Have Missed