×

2024 के बाद झारखंड में अमेरिका की तरह बना देंगे रोड : नितिन गडकरी

ng

2024 के बाद झारखंड में अमेरिका की तरह बना देंगे रोड : नितिन गडकरी

23 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी झारखंड पहुंचे. गडकरी ने राज्य के लिए 94 हजार करोड़ से अधिक की 21 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. गडकरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित किरते हुए जय जोहार कहा और सरहुल की शुभकामनाएं भी दी. बता दें कि गडकरी ने पुराना विधानसभा मैदान में बटन दबा कर परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

झारखंड की सड़के अमेरिका की तरह बनेंगी

सभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि- हर बार रांची- जमशेदपुर सड़क को लेकर सवाल पूछा जाता था. लेकिन आज वह काम पूरा हुआ, इसकी खुशी है. कहा कि शिलान्यास और उद्घाटन केवल ट्रेलर है, फिल्म अभी शुरू होनी अभी बाकी है. 2024 से पहले 2 लाख करोड़ का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना है. कहा कि पिछले 60-70 सालों में जो विकास के काम नहीं हुए, वे 2014 के बाद रफ्तार से हो रहे हैं. यह मोदी जी नहीं, यहां की जनता के भरोसे से हो रहा है. 2024 के बाद झारखंड की सड़कें अमेरिका की सड़कों की तरह बना कर देंगे.

2014 के बाद तस्वीर बदली है- दीपक प्रकाश

इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश भी शामिल हुए उन्होंने कहा कि -देश सहित झारखंड में भी सड़कों का जाल बिछ रहा है. पूर्व में देश में बनने वाली सड़कों की लंबाई और क्वालिटी की तुलना अल्पविकसित देशों से होती थी. पर 2014 के बाद से तस्वीर बदली है. अब विकसित देशों से तुलना हो रही है. हर दिन 40 किमी लंबी सड़कें बन रही हैं.

You May Have Missed