×

झारखंड के इस शहर में बस कुछ ही दिनों में शुरु हो जाएगी विमान सेवा, जानें

FLIGHT

झारखंड के इस शहर में बस कुछ ही दिनों में शुरु हो जाएगी विमान सेवा, जानें

झारखंड के कई शहरों में विमान सेवा शुरु होने वाले हैं. देवघर एयरपोर्ट भी अब पूरी तरह तैयार है. लेकिन देवघर से पहले अब जमशेदपुर में विमान सेवा की शुरुआत की जा रही है. इसकी तारीख भी निर्धारित कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिने के अंत में सेवा शुरु कर दी जाएगी. अब जमशेदपुर के लोग आसानी से फ्लाइट में सफर कर सकते हैं.

31 जनवरी से होगी शुरुआत
31 जनवरी से जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरु की जाएगी. इसके लिए विमान सेवा के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की अनुमति मिल गयी है। बता दें कि फिलहाल विमान नौ सीटर ही होगा.

ये होंगे टिकट के दाम
बता दें कि इस फ्लाइट के टिकट काफी कीफायती दामों में उपलब्ध है. आप सिर्फ 1999 रुपये में हवाई जहाज में यात्रा कर सकते हैं. इंडियावन एयर ने अपनी वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की है और टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. अपनी टिकट बुक करने के लिए indiaone.paxlinks.com पर विजिट करें.

समय

इस विमान सेवा का उद्घाटन भुवनेश्वर से किया जाएगा। इसके लिए समय भी निर्धारित कर दी गयी है. बता दें कि विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सुबह 9 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10:50 बजे सोनारी एयरपोर्ट (जमशेदपुर) में लैंड करेगा. इसके बाद 11.30 बजे फ्लाइट सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 12:35 बजे कोलकाता पहुंचेगा. वापसी में विमान कोलकाता से दोपहर 1:25 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 2:30 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेगा।

इंडियावन एयर के सीइओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि- “कंपनी ने काफी कम दाम में हवाई सेवा की शुरुआत की है. जो दर हमने लागू की है वह 4 फरवरी तक मान्य होगा. उसके बाद भाड़ा बढ़ेगा या यही रहेगा, इसकी घोषणा अगले एक सप्ताह की जा सकती है।”

You May Have Missed