×

17 जून को मुख्यमंत्री आवास को घेरेंगे पारा शिक्षक !

17 जून को मुख्यमंत्री आवास को घेरेंगे पारा शिक्षक !

पारा शिक्षकों एक बार फिर से सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं, जिसको लेकर पारा शिक्षक संगठन रणनीति तैयार कर रहा है।

दरअसल पिछले साल तत्कालीन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों को वेतनमान, ईपीएफ, अनुकंपा पर नियुक्ति, सीटेट को जेटेट के समान मान्यता देने और अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने संबंधी मांगों को मान्यता देने का वादा किया था। इसके लिए जनवरी 2023 को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन सरकार अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पायी, इसलिए लेकर एक बार फिर पारा शिक्षकों द्वारा आंदोलन की योजना बनाई जा रही है।

जिसके तहत, 31 मई तक सभी जिला कमेटी संगठनों को संगठित किया जाएगा और मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद, 4 जून को सभी मंत्रियों के साथ मिलकर मांग पत्र सौंपा जाएगा और उन्हें भी मुख्यमंत्री आवास के घेराव में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा।

इसके बाद, 17 जून को पारा शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री सह प्रभारी शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। यदि उनकी मांगें इससे भी पूरी नहीं होती हैं, तो सभी जिलों में पारा शिक्षक महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, 15 नवंबर को सभी पारा शिक्षक राजधानी मोरहाबादी के मैदान में एकजुट होंगे और “सरकार से वादा पूरा करो” का नारा बुलंद करेंगे।

पारा शिक्षकों के मोर्चा के राज्य कमेटी सदस्यों द्वारा जिलों का दौरा किया जाएगा। इसमें संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, प्रद्युमन सिंह, दरशथ ठाकुर, नारायण महतो, अली रजा खान, प्रसन्न सिंह, भवतारण महतो, ब्रजेंद्र सिंहदेव, रामदेव, मो. शकील, नीलांबर मंडल, मैनुल हक, मनोज सिंह, और अतुल कुमार समेत 15 सदस्य हैं। यह टीम जिलों में जाकर आंदोलन की तैयारी और संगठन कार्यों को संचालित करेगी।

You May Have Missed