×

राष्ट्रपति दौरे को लेकर 14 और 15 नवंबर को सामान्य यातायात पर पाबंदी, रांची आना है तो जानें कैसी रहेगी यातायात व्यवस्था

राष्ट्रपति दौरे को लेकर 14 और 15 नवंबर को सामान्य यातायात पर पाबंदी, रांची आना है तो जानें कैसी रहेगी यातायात व्यवस्था

राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू पहली बार अपने दो दिवासीय दौरे पर झारखंड आ रही है, राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है. 14 नवंबर की शाम 3 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचेंगी, जिसके वह सीधे राजभवन जाएंगी. राष्ट्रपति के आने से पहले प्रशासन तैयारियों के अंतिम रूप दे रहा है. ट्रैफिक को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए है.14-15 नवंबर को राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, हिनू चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक और फिर राजभवन से एटीआइ मोड़, सिद्धू-कान्हू मोड़ होते हुए मोरहाबादी मैदान तक पहुंच पथों पर सामान्य यातायात पर जरूरत के मुताबिक पाबंदी लगायी जायेगी

इसी तरह 15 नवंबर को राजकीय अतिथिशाला मोड़, सिद्धो कान्हू पार्क मोड़, एटीआइ मोड़, हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होते हुए बिरसा मुंडा हवाई अड्डा तक लगे पहुंच पथों पर सामान्य यातायात पर जरूरत के मुताबिक पाबंदी लगायी जायेगी. राष्ट्रपति के कारकेड आगे बढ़ने के बाद पिछले रास्ते और चौक को आवश्यकता के अनुरूप समय-समय पर सामान्य यातायात के लिए खोला जायेगा.

राष्ट्रपति के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचने व वहां से गंतव्य स्थान तक आने-जाने के लिए प्रशासन द्वारा चार वैकल्पिक मार्ग का चयन किया गया है. इनमें पहला मार्ग हेथु-तुम्बागुटू, करमटोली-कुम्हाहुटू, कुटियातू चौक (तूफानी इंक्लेव) से भाया रिंग रोड खरसीदाग व दूसरी ओर सदाबहार चौक, नामकुम. दूसरा मार्ग हेथू-तुम्बागुटू-बड़काटोली, चंदाघासी भाया भसुर से भाया रिंग रोड. तीसरा मार्ग आर्मी एविएशन कैंप-एयरपोर्ट मैदान-पोखरटोली, नीम चौक, ख्वाजानगर मनिटोला भाया डोरंडा उच्च न्यायालय के बगल वाला मार्ग. वहीं चौथा रास्ता सिंह मोड़ लटमा रोड होते हुए हेथु, बिरसा मुंडा विमानपत्तन तय किया गया है.


कहां कैसी रहेगी यातायात व्यवस्था
14-15 नवंबर को राजभवन से न्यू मार्केट चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, बिरसा मुंडा हवाई अड्डा तक सामान्य यातायात को राष्ट्रपति के कारकेड के सुरक्षा के मद्देनजर समय पर यातायात को बंद किया जायेगा. वहीं कारकेड गुजर जने के बाद रास्तों को खोला जायेगा.

अवैध पार्किंग बंद रहेगी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से हरमू बाइपास होते हुए अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक होते हुए राजभवन तक व एटीआइ मोड़, सिद्धो-कान्हू मोड़ होते हुए मोरहाबादी मैदान तक सड़क के दोनों किनारे पर अवैध पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगी. इसका उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई होगी.

तैनात रहेंगे सुरक्षा बल
हवाई अड्डा से राष्ट्रपति के कारकेड के गुजरने वाले रास्तों के दोनों ओर और बहुमंजिली इमारतों पर बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को भी लगाया जायेगा. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची और खूंटी में 15 अतिरिक्त आइपीएस अफसरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. रविवार की सुबह साढ़े 10 बजे दौरे को लेकर पुलिसकर्मियों को एसपी के स्तर पर ब्रीफिंग की जायेगी. वहीं दोपहर तीन से चार के बीच राजभवन से बिरसा मुंडा हवाई अड्डा तक मॉक ड्रिल भी किया जायेगा. इसमें राष्ट्रपति के कारकेड में शामिल होने वाले वाहनों की संख्या में ही वाहन और अफसर रहेंगे.

राष्ट्रपति का कार्यक्रम
14 को दोपहर तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी़ वहां से राजभवन रवाना होंगी़ 15 की सुबह आठ बजे खूंटी के लिए विरसा मुंडा एयरपोर्ट रवाना होंगी़ खूंटी से 12:30 बजे वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगी और मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी़ इसके बाद राजभवन में भोजन करने के उपरांत दोपहर तीन बजे दिल्ली जाने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रवाना होंगी.

13 से 16 तक इन जगहों में सड़क किनारे नहीं लगेंगी दुकानें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर रांची नगर निगम के अधिकारी तैयारी में जुटे हैं. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान सड़कों पर किसी प्रकार की कोई बाधा न पहुंचे, इसको लेकर शनिवार को रांची नगर निगम के अधिकारी नगर आयुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में सड़कों पर निकले. इस दौरान अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने निर्देश दिया कि 13 से 16 नवंबर तक हरमू रोड, राजभवन के आसपास व कोकर रोड में सड़कों पर दुकानें नहीं लगाने दी जायेंगी. राजभवन के समीप स्थित नागाबाबा सब्जी मार्केट को भी पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रमुख सड़कों में 24 घंटे सफाई अभियान चलायें. बिजली के खंभों पर लगे अवैध बैनर पोस्टर व झंडा को हटायें.
15 आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा का जिम्मा

पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का आदेश दिया है. रांची रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अनीश गुप्ता के नेतृत्व में 15 आईपीएस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. जिन आईपीएस को सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी है, उसमें प्रियदर्शी आलोक, धनंजय सिंह, संजय रंजन सिंह, शैलेंद्र वर्णवाल, अजीत पीटर डुंगडुंग, तमिल वानन, निधि द्ववेदी, विनित कुमार, अश्विनी सिन्हा समेत कई अन्य शामिल है.

You May Have Missed