डुमरी उपचुनाव में जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी महतो लड़ सकती है चुनाव, मंत्री बनाये जाने की भी चर्चा
झारखंड के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के निधन के बाद से ही डुमरी विधानसभा सीट पिछले डेढ़ माह से खाली है। अगले कुछ माह में इस सीट पर उपचुनाव होना हैं।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की जगरनाथ महतो के परिवार से उनकी पत्नी बेबी देवी ये उपचुनाव झामुमो की तरफ लड़ सकती हैं। पार्टी के अंदरखाने में इस मुद्दे पर सहमति बन चुकी है कि जगरनाथ महतो की पत्नी को उपचुनाव में चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा।
इसी को देखते हुए पिछले दिनों, स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी और उनके बेटे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी। कयास लगाए जा रहा है की राष्ट्रपति के झारखंड दौरे के बाद स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी महतो को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री हाजी हुसैन के निधन के बाद उनके पुत्र हफीजुल हसन को मंत्री बनाकर चुनाव में उतारा था।