×

हटिया-चेन्नई सेंट्रल वन वे स्पेशल ट्रेन के गंतव्य स्टेशन में हुआ बदलाव, जानें अब कहां तक जाएगी ट्रेन

train

हटिया-चेन्नई सेंट्रल वन वे स्पेशल ट्रेन के गंतव्य स्टेशन में हुआ बदलाव, जानें अब कहां तक जाएगी ट्रेन

अगर आप हटिया-चेन्नई सेंट्रल वन वे स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. इस ट्रेन के गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया गया है. अब ट्रेन चेन्नई एग्मोर स्टेशन तक जाएगी.बता दें कि रेलवे ने परिचालन के तकनीकी कारणों की वजह से 25 मार्च 2023 (शनिवार) को हटिया से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 08042 हटिया-चेन्नई सेंट्रल वन वे स्पेशल ट्रेन के गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन किया है. बताते चलें कि इस ट्रेन की समय सारणी और गंतव्य स्टेशन पहुँचने के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

4 ट्रेनों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच

रांची रेल मंडल से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में स्थाई रूप से एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया गया है.

-ट्रेन संख्या 12825 -रांची आनंदविहार टर्मिनल संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस ट्रेन में 27 मार्च 2023 से स्थाई रूप से वातानुकूलित 3-टियर का 01 अतिरिक्त कोच लगेगा.

-ट्रेन संख्या 12826- आनंदविहार टर्मिनल रांची संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस ट्रेन में 29 मार्च 2023 से स्थाई रूप से वातानुकूलित 3-टियर का 01 अतिरिक्त कोच लगेगा.

-ट्रेन संख्या 22837- हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन में 03 अप्रैल 2023 से स्थाई रूप से वातानुकूलित 3-टियर के 02 अतिरिक्त कोच लगेंगे.

-ट्रेन संख्या 22838- एर्नाकुलम हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन में 05 अप्रैल 2023 से स्थाई रूप से वातानुकूलित 3-टियर के 02 अतिरिक्त कोच लगेंगे.

You May Have Missed