धनबाद से होकर चलने वाली इन ट्रेनों का रूट बदला, जानें
होली का त्योहार खत्म होने के साथ ही अपने गंतव्य पर वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही है. झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक जरुरी अपडेट है. बता दें कि धनबाद रेलवे स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. इन ट्रेनों के मार्ग बदलने से इस मार्ग से चलने वाली 6 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.
इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित
-गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (13.03.2023 को होने वाली यात्रा)
-गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (15.03.2023 को होने वाली यात्रा)
-गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस (15.03.2023 को होने वाली यात्रा)
-गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (18.03.2023 को होने वाली यात्रा)
-गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस (16.03.2023 को होने वाली यात्रा)
-गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस (13.03.2023 को होने वाली यात्रा)
इस कारण बदले मार्ग
पश्चिम मध्य रेलवे पर जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली सेक्शन के दोहरीकरण (डबल लाइन) के संबंध में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इस कारण छह ट्रेनों के मार्ग को इनके वर्तमान मार्ग गढ़वा रोड-चोपन-कटनी मुड़वारा के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज-छिवकी-कटनी-मुड़वारा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.