×

झारखंड में फिर से लौटेगी ठंड, इन जिलों में शीतलहर अलर्ट

cold

झारखंड में फिर से लौटेगी ठंड, इन जिलों में शीतलहर अलर्ट

राज्य में पिछले कुछ दिनों से ठंड का अहसास कम हो गया था. लगभग सभी जिलों में सिर्फ सुबह-शाम ही ठंड लग रही थी. दोपहर में अच्छी धूप थी, मौसम भी शुष्क और साफ था. लेकिन आपको बता दें कि, राज्य में अभी ठंड का कहर बाकी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले हफ्ते में फिर से ठंड बढ़ने वाली है. राज्य के उत्तरी हिस्सों में कोहरे और धुंध का भी असर देखने को मिलेगा। कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं.

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार,झारखंड के पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है. अगले दो दिनों तक राज्य के कई शहरों में हल्के व मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा और यह स्थिति तीन से चार दिनों तक बनी रहेगी।

19 जनवरी से ठंड से राहत की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक, अगले दो दिनों यानी 17 और 18 जनवरी तक राजधानी रांची के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। लेकिन इसके बाद 19 जनवरी से तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है। गौरतलब है कि 19 जनवरी से ठंड से राहत मिल सकती है.

बताते चलें कि अगले एक सप्ताह तक पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 24 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जतायी जा रही है।

You May Have Missed