×

झारखंड के इस जिले में थम नहीं रहा है साइबर क्राइम ,जानें क्या है नया मामला

cybercrime

झारखंड के इस जिले में थम नहीं रहा है साइबर क्राइम ,जानें क्या है नया मामला

झारखंड के जामताड़ा जिले को साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड का गढ़ कहा जाता है. यहां लगातार साइबर क्राइम की गतिविधियां होती ही रहती है. इसी बीच एक नया मामला सामने आया है. जामताड़ा में लगभग डेढ़ महिने से पेटीएम ऐप ठप है. उपभोक्ताओं को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे साइबर ठगों का ही हाथ है.

क्या है मामला
जामताड़ा में दिसंबर के पहले सप्ताह से ही पेटीएम एप बंद है. लगभग डेढ़ महिने से 40 हजार उपभोक्ताओं के पैसे पेटीएम एप पर ब्लॉक हो चुके हैं. पेटीएम एप से न कोई यूजऱ पेमेंट कर पा रहा है और न ही एप के माध्यम से किसी के अकाउंट में रुपए आ रहे हैं। एड मनी ऑप्शन भी बंद है। एक माह से अकाउंट भी ब्लॉक है। पेटीएम लॉग-इन नहीं हो रहा है इससे भुगतान में परेशानी हो रही है।

साइबर फ्रॉड के कारण जामताड़ा में पेटीएम की सेवा बंद
यूजर्स अपनी परेशानी लेकर पेटीएम के कंपनी कस्टमर केयर से इस संबंध में पूछे. इस पर जबाव मिला कि साइबर फ्रॉड के कारण जामताड़ा में सेवा बंद की गई है। उपभोक्ताओं को दोबारा केवाईसी अपलोड करने को भी कहा गया। हालांकि, दोबारा केवाईसी अपलोड करने पर भी सेवा शुरू नहीं हो पाई है.

जामताड़ा के साइबर डीएसपी, मजरुल होदा का कहना है कि-पेटीएम ने जामताड़ा में सेवा क्यों बंद की है, इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं है। पेटीएम से कई बार पहले भी साइबर फ्रॉड हो चुके हैं। बंद होने का यह कारण हो सकता है। पेटीएम से फ्रॉड करने वाले कई साइबर अपराधियों को हाल में गिरफ्तार भी किया गया है।

बता दें कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जामताड़ा में कई लोगों ने ठगी के डर से डिजिटल लेन-देन ही बंद कर दिया है।

You May Have Missed